मुंगेली(छत्तीसगढ़)। महिला शिक्षिका की उसके लेक्चरर प्रेमी ने हत्या कर दी। शिक्षिका हाईस्कूल की शिक्षिका है, जबकि उसका प्रेमी NIT में लेक्चरर है। मंगलवार तड़के हुई वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मृत शिक्षिका का नाम लेखा टोंडे है, जो छत्तीसगढ़ के ही पेंड्रा इलाके में पदस्थ है। घटना बिलासपुर के लोरमी क्षेत्र के चिल्फी थाना क्षेत्र इलचपुर गांव की है।

तड़के करीब चार बजे शिक्षिका के प्रेमी ने शिक्षिका और उनकी बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना में शिक्षिका लेखा टोंडे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी दो बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना में शामिल लोगों में संदेह के आधार पर तीन महिला समेत 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

घटना सुबह करीब 4 बजे की बतायी जा रही है। महिला व्याख्याता शिक्षिका का रायपुर NIT में लेक्चरर युवक से प्रेम संबंध था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पदस्थ प्रेमी इलचपुर का ही रहने वाला है। गरमी की छुट्टी में शिक्षिका इलचपुर आयी हुई है। आरोप है कि शिक्षिका के प्रेमी ने वारदात के इरादे से लेखा टोंडे को घर से बाहर बुलाया।

घर से कुछ देर पर शिक्षिका जब युवक से मिलने गयी, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान प्रेमी ने शिक्षिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख पुकार के बाद लेखा की बहन नंदनी टोंडे और रीना बाघे भी मौके पर पहुंची, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला बोल दिय़ा। घटना में घायल नंदनी तोंडे की भी हालत गंभीर है, वहीं रीना किसी तरह वहां से भागकर परिजनों को इसकी सूचना दी।

घटना की सूचना पर चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल नंदनी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने बताया कि मृतका के गले को रेत दिया गया है। युवती का शव गांव के सुनसान सड़क से मिला है। जानकारी के मुताबिक मृतका लेखा के भाई की शादी 22 मई को थी। शादी शिक्षिका की ममेरी बहन रीना भी आई थी। हमले में रीना भी घायल है। रीना के मुताबिक 7-8 लोग हमलावर थे, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...