लखनऊ। शिक्षक को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्प्णी महंगा पड़ गया है। फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्ट कर शिक्षक बुरे फंस गए है। कप्तानगंज ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए हवालात की हवा खिला दी है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उबाल को कौड़ीकोल निवासी गुरुजी रोक नहीं पा रहे थे।

दरअसल सोशल मीडिया शिक्षक लगातार मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे। इसी बीच फेसबुक पर पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वायरल हो गई। गुरुजी का पोस्ट बीएसए के पास भी पहुंच गया। पढ़ने के बाद शिक्षक को निलंबित करते हुए बीएसए ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। चार सितंबर को गुरुजी के फेसबुक अकाउंट से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।

मामला संज्ञान में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव ने कप्तानगंज थाने को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी शिक्षक का शांतिभंग की आशंका के तहत चालान किया गया है. चर्चा है कि गुरुजी चले थे इंडिया गठबंधन का रॉबिनहुड बनने मगर योगी सरकार ने जेल की हवा खिला दी. मणिपुर की घटना के बहाने शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी।

बीईओ अनूप कुमार ने बताया कि कप्तानगंज के एक प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा के किए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। जानकारी मिलने के बाद निलंबित करते हुए शिक्षक के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है। प्रधानमंत्री का अपमान देख पुलिस दोगुनी गति से हरकत में आ गई और 24 घंटे के अंदर हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...