Teacher Vecancy : हंगामे के बीच बिहार शिक्षक भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

शिक्षक भर्ती : बिहार में शिक्षकों के हंगामे के बीच शिक्षक नियुक्ति को लेकर राहत भरी खबर आयी है. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 3 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. अब आवेदन की आखिरी तिथि 15 जुलाई 2023 हो गई है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तिथि 12 जुलाई 2023 थी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

आयोग की ओर से जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जाएगी. अतुल प्रसाद ने इससे पहले कहा था कि अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट किया जाएगा. तय तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी.

Related Articles