पटना। शिक्षक भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। किसी भी दिन 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी ने स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3:30 बजे से तक शाम 5:30 बजे तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। सभी भाषाओं के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 15 अक्तूबर, 2023 को जारी की गई थी।वहीं, अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1,70,461 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए 79,943 रिक्तियां, कक्षा 9 से 10 तक की कक्षाओं के लिए 32,916 और कक्षा 11 से 12 के शिक्षकों के लिए 57,602 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

इन दो वेबसाइट पर अभ्यर्थी चेक कर सकते अपना रिजल्ट
1- bpsc.bih.nic.in
2- onlinebpsc.bihar.gov.in

रिजल्ट चेक करने का ये है आसान तरीका

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर जाना होगा।
अब होम पेज पर जाकर “BPSC Teacher Recruitment Examination Result 2023” लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
रिजल्ट आपके सामने होगा।
रिजल्ट डाउनलोड कीजिए ।
आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी रख सकते है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...