रांची । राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक की कमी जल्द दूर होने वाली है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव ने संकेत दिए है। झारखंड के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जहां 2016 से लंबित करीब दस हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. वहीं, सहायक आचार्य के करीब 26 हजार पदों पर नयी नियुक्ति शुरू करने की तैयारी की गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाले चयन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

शिक्षा सचिव ने कहा की

शिक्षा सचिव के रवि कुमार की मानें तो इसी सप्ताह अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी जाएगी. इसके अलावे जून के अंत में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 के तहत विभिन्न विषयों के करीब 4 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.

कैसी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

राज्य सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार से अधिक रिक्तियां हैं जिस वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में सहायक आचार्य की नियुक्ति करने की हरी झंडी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सबसे पहले दी थी. जगरनाथ महतो की पहल पर सरकार के विभिन्न विभागों में फाइलें घूमती रही. जिला स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस का आरक्षण व्यवस्था नहीं होने के कारण यह लटकता रहा बाद में सरकार ने 10% ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण का प्रावधान कर जिला स्तर पर रोस्टर क्लीयरेंस कराया तत्पश्चात शिक्षा विभाग पूरी तरह से सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

कितनी होनी है नियुक्ति

एक से 5 वर्ग के लिए 20,825 पद वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए 29175 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जेएसएससी के द्वारा 26,000 पद के लिए होने वाली परीक्षा में वर्ष 2013 और 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में 60% सीटें आरक्षित रहेंगी. इस नियुक्ति प्रक्रिया में पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी. अधियाचना एसएससी में भेजे जाने के बाद आयोग अपनी कार्यकलाप शुरू करेगा।इस संबंध विभाग के तरफ से तैयारी अंतिम चरण में है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...