BIHAR TEACHER VACANCY: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। BPSC ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक माध्यमिक शिक्षकों के कुल 41 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 21 पदों पर नियुक्ति होगी। 62 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होगी। अंतिम तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है।

62 पदों में जनरल के लिए 11 पद, EWS के लिए 4, अनुसूचित जाति के लिए 8, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अति पिछड़ा वर्ग 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद है।वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए जनरल के 6 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2, अनुसूचित जाति के लिए 4, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अति पिछड़ा वर्ग 5 और पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद शामिल है।तीन स्तर पर परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों का चयन दो स्तर की परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे । 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के, 30 प्रश्न गणित के, 30 प्रश्न विवेक परीक्षण (Reasoning) के एवं 30 प्रश्न अंग्रेजी व्याकरण के होंगे।

इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे। दूसरी पाली में विद्यालय में स्वीकृत पद के विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। पहली पाली में आयोजित परीक्षा में 30 प्रतिशत लघु उत्तरीय और 70 प्रतिशत दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।प्रत्येक पाली में कुल 300 अंकों का प्रश्न होगा। जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा जो की 100 अंकों का होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...