रांची: शिक्षक भर्ती आवेदकों के लिए राहत की खबर है। +2 स्कूल हाईस्कूल में स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती में आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। आवेदक अब आनलाइन आवेदन 22 नवंबर तक भर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख आज तक की ही थी। देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर जेएसएससी ने अभ्यर्थियों को राहत दे दी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की बात कही है। आयोग द्वारा आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गई है। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित है। आनलाइन आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन 29 नवंबर से एक दिसंबर तक हो सकेगा।

जानकारी के मुताबिक त्योहार और छुट्टी की वजह से कई आवेदक तय समय के भीतर आवेदन नहीं भर पाये थे, लिहाजा जेएसएससी के पास काफी रिक्वेस्ट तारीख को बढ़ाने की आयी थी। लिहाजा, जेएसएससी ने आवेदकों को राहत देते हुए 22 नवंबर तक तारीख बढ़ा दी है। आपको बता दें कि प्लस टू हाई स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के 3,120 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें 2,855 नियमित तथा 265 बैकलाग पद शामिल हैं।

कुल पदों में 25 प्रतिशत पद तीन साल तक सेवा दे चुके हाई स्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। हालांकि इसके लिए भी शिक्षकों को उक्त परीक्षा में शामिल होना होगा। साथ ही आरक्षित पदों के विरुद्ध शिक्षकों के सफल नहीं होने पर रिक्त पद इसी नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से सीधी भर्ती से भरे जा सकेंगे। नियुक्ति के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...