शिक्षक गिरफ्तार: शिक्षक ने मासूम छात्रा के साथ की छेड़खानी, गुस्साये परिजनों ने पहले धुना, फिर किया पुलिस के हवाले

Teacher arrested: Teacher molested innocent student, angry family members first washed him, then handed him over to police.

Jharkhand Teacher News: छात्रा से शिक्षक की छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामला रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई है। छेड़खानी का आरोपा शिक्षक मुख्तार आलम पर लगा है।घटना को लेकर परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

 

लोगों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार जब बच्ची स्कूल के शौचालय से लौट रही थी, तभी स्कूल का शिक्षक मुख्तार आलम ने बच्ची को पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत की।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

 

आरोपी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग को लेकर भदानीनगर ओपी पहुंच गए। पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के बाद भदानीनगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

IPS प्रमोशन: 21 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, पटना-गया के SSP हुए DIG प्रमोट, 2010-2011 बैच के अफसरों को मिला प्रमोशन

Related Articles

close