शिक्षिका गिरफ्तार : अपने प्रेमी के साथ साथी शिक्षिका का पहले करवाया अफेयर, फिर MMS बनाकर कर दिया वायरल, गिरफ्तार

कोलकाता। ब्लैकमेलर शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षिका अपनी ही साथी शिक्षिका को अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर रही थी। मामला कोलकाता का है। पहले अपनी साथी शिक्षिका को अपने प्रेमी के साथ प्यार करने के लिए उकसाया, फिर शारीरिक संबंध के अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर सहकर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया-उसके साथही स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने अपने प्रेमी से उसका परिचय कराया था। हम तीनों काफी मिलते-जुलते थे। सोनम ने राजदीप के बारे में अच्छी-अच्छी बातें कहकर मुझे उसके प्यार में फंसवाया। एक दिन मैंने दोनों को अपने घर आने का निमंत्रण दिया। मैं अकेली रहती हूं। रात बहुत हो जाने पर मैंने उन दोनों को मेरे घर में ही रुक जाने को कहा।

उन्होंने उसी मौके का फायदा उठाया। राजदीप ने मुझे प्रभावित करके उस रात मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। सोनम ने उसका चुपके से वीडियो बना लिया। उसके बाद दोनों मुझे ब्लैकमेल करने लगे। राजदीप ने मुझसे 20 लाख रुपये लिए। मेरे सोने के गहने भी मांगे। कोई और रास्ता न देखकर मैंने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने घटना की जांच के बाद दोनों को को गिरफ्तार कर लिया। उनके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।

इस आरोप में एक स्कूल शिक्षिका व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। मामला दक्षिण 24 परगना जिले के नरेन्द्रपुर का है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शिक्षिका एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। पीड़िता भी उसी स्कूल में शिक्षिका है।

नए संसद भवन में छत से टपकता पानी, कांग्रेस सांसद ने शेयर किया वीडियो, अखिलेश ने कसा तंज

Related Articles

close