रांची: नाराज शिक्षकों ने राज्य सरकार को 17 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर 17 दिसंबर तक शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो नाराज शिक्षकों ने अनिश्चतकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। इससे पहले अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव की कोशिश की। शिक्षकों ने वादाखिलाफी और अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया।

हालांकि मुख्यमंत्री निवास से काफी दूर शिक्षकों को बैरिकेट लगाकर रोक दिया गया। हालांकि शिक्षक वार्ता करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हे एक सप्ताह में मिलाने का भरोसा दिलाया। इससे पहले सभी जिलों से 10 हजार से ज्यादा शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जुटे और फिर जुलूस के शक्ल में मुख्यमंत्री निवास की तरफ बढ़े। शिक्षक चार सूत्री मांग पर अड़े हुए थे।

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रतिनिधि के तौर पर आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे। और प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पायी। स्वास्थ्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करायी जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...