बलरामपुर। झारखंड के खूंखार नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सरेंडर किया है। झारखंड सीमा से सटे बलरामपुर के एसपी मोहित गर्ग के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है। ये भी नक्सली छत्तीसगढ के साथ-साथ झारखण्ड में 2008 से 2020 के बीच सक्रिय थे। इन 9 पूर्व नक्सलियों ने शासन की नीति व सिविक एसक्शन कार्यक्रम से प्रभावित होकर मंगलवार को एसपी मोहित गर्ग के समक्ष सरेंडर किया है। सरेंडर किये पूर्व नक्सलियों ने पुलिस को 1 आईईडी समेत 3 भरमार बंदूक भी सौंपा है.।

बता दे कि जिले सरहदी क्षेत्र में स्थित बूढ़ा पहाड़ कभी नक्सलियों के शरण स्थली के रूप जाना जाता था..और जिले के सामरी ,चांदो, कुसमी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां होते रही है।वही नक्सलियों के आमद रफ्त पर लगाम लगाने पुलिस ने मुहिम छेड़ी थीष अब देखते ही देखते नक्सल गढ़ के रुप तब्दील हो चुके बूढ़ापहाड़ के क्षेत्र को नक्सल गतिविधियो से मुक्त करने कवायद तेज हो चली है।

ऐसे में नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिससे प्रभावित होकर अब सामरी थाना क्षेत्र के भुताही, चुनचुना, पुंदाग जैसे गाँवो से नक्सल संगठनों में कभी शामिल रहे 9 पूर्व नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। एसपी मोहित गर्ग के मुताबिक सरेंडर किये सभी नक्सली नक्सलियों के कथित रीजनल कमेटी के कमांडर विमल यादव व एरिया कमांडर नवीन यादव के दस्ते में शामिल रहे है। यही नही ये पूर्व नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने व संतरी का काम करते थे!

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...