स्कूल न्यूज: पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वातावरण में उमस व नमी के कारण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इधर जिले के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही थी, जो 25 जून को समाप्त होने वाली थी. लेकिन, जिले में अब भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने के कारण पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यहां देखे आदेश

28 जून तक बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल

पटना जिले में गर्मी व उमस की वजह से प्री से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को आदेश जारी कर कहा है कि गर्मी व उमस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. पहले 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने संबंधित आदेश जारी हुआ था. इसे बढ़ा कर 28 जून तक किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...