रोहतास: शहीद की बहन को शहीद जवान के साथियों ने खास बना दिया। एयर फोर्स के गरुड़ कमांडों ने शहीद के भाई की ऐसी धूमधमा से शादी करायी, कि लोगों को लगा ही नहीं, ये दुल्हन का अपना भाई दुनिया में नहीं है। मामला बिहार के रोहतास जिला का है, जहां बिक्रमगंज के आनंद नगर की एक सधारण शादी बहुत ही खास बन गयी। शादी में शामिल होने भारतीय वायु सेना के 16 गरुड़ कमांडो पहुंच गए। दरअसल 18 नवंबर 2017 को पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की छोटी बहन की शादी थी।

बहन की शादी में भाई की कमी न खले, इसलिए 16 गरुड़ कमांडो भाई बनकर उसकी शादी में पहुंचे। सभी कमांडो ज्योति प्रकाश की बहन की शादी में भाई की रस्म निभाने पहुंचे थे। अशोकचक्र विजेता गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश की छोटी बहन की शादी में इन गरुड़ कमांडों भाइयों ने हथेली में उठाकर बहन को वरमाला की स्टेज तक पहुंचाया। बता दें कि ज्योति प्रकाश भाइयों में अकेला था। उस पर तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी। ऐसे में ज्योति प्रकाश के शहीद हो जाने के बाद उसके दोस्तों ने भाई का फर्ज निभाया।

बहन की शादी में उसे भाई के न होने की कमी खलने नहीं दी। इससे पहले जब 2019 में शहीद की दूसरी बहन की शादी हुई थी, तब भी 11 गरुड़ कमांडो गांव बदला डीह पहुंचे थे। दूसरी बहन को भी उन्होंने हथेलियों पर उठाकर वरमाला के स्टेज तक पहुंचाया था।

इस बार भी शहीद जवान के 16 गरुड़ कमांडो गांव पहुंचे और अपने शहीद दोस्त की बहन को अपनी हथेलियां पर विदा किया। बता दें कि शहीद जवान की बहन सुनीता कुमारी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। उसकी शादी बक्सर के धनसोई के रहने वाले सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार के साथ हुई है। अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी की तमाम रस्मों में गरुड़ कमांडो के ग्रुप ने भाई बनकर सारी रस्में निभाईं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...