बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में एक मंडी सब इंस्पेक्टर की खौफनाक वारदात सामने आयी है। 53 साल के मंडी सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन ने अपनी प्रेमिका की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया। महिला के साथ सब इंस्पेक्टर लिव इन में रहता था, इसी बीच तबीयत उसकी महिला मित्र धनगुन की खराब रहने लगी। उसके इलाज में भी अधिक रुपये खर्च होने लगे. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होने लगा। इसके बाद प्रेमी ने रुपये खर्च होने की वजह से प्रेमिका की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी।

हत्या के राज को छुपाने के लिए फर्श पर लगे खून को साफ कर दिया। घटना की जानकारी जब मकान मालिक को लगी, तो उन्होंने बालोद सिटी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बताने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर गंगाधर टंडन को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामला बालोद जिले के पांडेपारा का है। आरोपी गंगाधर टंडन बालोद जिला में मंडी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ था। उसका कवर्धा जिला ट्रांसफर हो गया है। बालोद में काम करने के दौरान ही सीमा धनगुन से प्यार हो गया था बता दें कि महिला के पति की मौत के बाद वह अनुकंपा नियुक्त हुई थी। इसके बाद ही आरोपी से महिला की जान पहचान हुई। वो उसके साथ ही लिव इन में रहने लगा।

इसी बीच महिला मित्र की तबीयत खराब रहने लगी। इलाज में खर्चन होने पर आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी के बताने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर गंगाधर टंडन को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...