लेडी सिपाही से प्यार में छात्र ने दी जान, 5 पन्ने का नोट लिखकर कहा, शारीरिक संबंध मुझसे और बातें किसी और से….

The student sacrificed his life in love with the lady constable, wrote a 5-page note saying that he had physical relations with me and talked to someone else.

Lady Constable Affair: महिला सिपाही के प्यार में एक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। छात्र बीएड का स्टूडेंट था, जिसका अफेयर एक महिला सिपाही से था। दोनों रिलेशन में थे, लेकिन छात्र को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से बातें करती है। जिससे परेशान होकर 5 पन्ने का नोट छोड़कर छात्र ने अपनी जान दे दी। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। मामले की जांच अब पुलिस कर रही है। छात्र का नाम प्रदीप रावत है। 27 साल का छात्र प्रदीप इंदौर में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था।

आपको बता दे कि प्रदीप का अफेयर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत लेडी कांस्टेबल से चल रहा था। प्रदीप के परिवार वालोंके मुताबिक़ उसके और लेडी कांस्टेबल के बीच शादी तय होने वाली थी, लेकिन प्रदीप को इस बात का शक था कि लेडी कांस्टेबल उसे धोखा दे रही थी। प्रदीप ने 5 पेज का नोट लिखा था, इसमें उसने अपने और लेडी कांस्टेबल के रिश्ते के बारे में और लेडी कांस्टेबल के अफेयर के बारे में लिखा था।

उनके लिखा था कि, साल 2017 से वह और लेडी कांस्टेबल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। उसने आगे लिखा कि अपने जीवन में उसने लेडी कांस्टेबल को कई बार किसी और रिलेशनशिप में देखा, लेकिन उसने हर बार रिश्ते को बचने की कोशिश की। प्रदीप को इस बात का डर था कि नौकरी के बाद भी वह लेडी कांस्टेबल उससे शादी नहीं करेगी। महिला कॉन्स्टेबल से प्रदीप का 2017 से अफेयर चल रहा था। शादी की बात भी चल रही थी लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के व्यवहार में बदलाव आने से प्रदीप परेशान था। उसे शक था कि वह किसी और से बात कर रही है।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ था। प्रदीप के परिवार ने महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बाद में प्रदीप को पता चला कि वह अपने गांव के किसी लड़के से भी बात करती है। इस पर प्रदीप ने लेडी कॉन्स्टेबल से कहा कि वह या तो उस लड़के से बात करे या फिर प्रदीप से। इस पर उसने उस लड़के से बात न करने का वादा किया और धीरे-धीरे उससे बात करना बंद कर दिया। लेकिन फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। प्रदीप को पता चलने पर उसने उससे भी बात करना बंद करवा दिया।

2022 में वह पुलिस परीक्षा में पास हो गई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था कि अब वह मुझसे शादी नहीं करेगी। लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद लेडी कॉन्स्टेबल बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी। प्रदीप ने आगे लिखा कि जानकारी मिलने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ सबूत दो या घरवालों से बात कर लो। तब लेडी कॉन्स्टेबल ने अपने पापा को फोन किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। फिर वह घर चली गई। मैंने दूसरे दिन पूछा कि घरवाले क्या बोल रहे हैं तो कहने लगी- नौकरी नहीं करता तू, तू (लड़की) ही खिलाएगी क्या?…मैं पूरी तरह टूट गया क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं बचा था। 7-8 साल से बात करता था। सभी को पता था।सुसाइड नोट में प्रदीप ने यह भी लिखा कि एक बार मैंने लेडी कॉन्स्टेबल को उसके साथ एक कमरे में देख लिया। मैं इन दोनों के नाम से सुसाइड नोट लिख रहा हूं। अगर मैं झूठ लिख रहा हूं तो मेरे मोबाइल में सब फोटो वीडियो प्रूफ हैं। मैं अपनी जिंदगी से हार मान रहा हूं।

शादी हो गई थी पक्की

प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर में लेडी कॉन्स्टेबल के घर गए थे। यहां दोनों की शादी की बात पक्की हो गई थी। उसी दिन दोनों में फोन पर झगड़ा हुआ। मंगलवार दोपहर प्रदीप ने अपने भाई प्रकाश को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा। इसके बाद शाम को उसने पड़ोस में रहने वाली चचेरी बहन शर्मिला और कविता को अपना मोबाइल देकर कुछ देर में कमरे से लौटने को कहा। करीब आधे घंटे तक जब वह बाहर नहीं आया, तो लेडी कॉन्स्टेबल का फोन आया। उसने शर्मिला से पूछा कि प्रदीप कहां है। उसने कमरे पर जाने की बात कही। लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे जाकर देखने को कहा। इसके बाद शर्मिला और कविता जब वहां पहुंचीं, तो लेडी कॉन्स्टेबल भी आ गई। उसने खिड़की से झांक कर देखा, तो प्रदीप का शव फंदे पर लटका हुआ था।

लेडी कॉन्स्टेबल ने लिखा था माफीनामा

प्रदीप से झगड़े के बीच लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे लिखित में माफीनामा भी दिया था। इसमें उसने लिखा था कि हमारे बीच गलतफहमी की वजह से झगड़ा होता है, इसकी जिम्मेदार मैं हूं। इसमें मेरी गलती है। किसी भी घटना के घटने का कारण मैं हूं, क्योंकि मैं झूठी हूं। गलत हूं। लेडी कॉन्स्टेबल ने इस नोट के आखिर में लिखा कि मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही। आगे कोई गलती नहीं करूंगी। आप शादी करना चाहते हो, तो मैं आपसे ही शादी करूंगी। बस अभी नहीं। मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी।

Related Articles

close