पलामू। गिरफ्तार वारंटी को छोड़ना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। SP ने थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। मामला पलामू के पांकी थाना का है। जानकारी के मुताबिक बिट्टू पांडे पर एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज था। एफआईआर के बाद से आरोपी बिट्टू महीनों तक फरार था। नावाबाजार थाना की पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी लिया था।

रंजीत कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और पांकी थाना में वह पिछले एक वर्ष से तैनात थे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, आगे की जांच जारी है। पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार पर आरोप है कि वारंटी को उन्होंने पकड़ लिया था। इस दौरान वारंटी का वाहन भी पकड़ा गया था। वारंटी पकड़कर थाना लाया गया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।

जांच में पाया कि वारंटी को पकड़ कर छोड़ा गया है. पुलिस के पास जानकारी थी कि वारंटी गंभीर धाराओं में फरार है. इसके बावजूद उसे छोड़ा गया है। निलंबन अवधि में थाना प्रभारी रंजीत कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन बनाया गया है। इस मामले में अभी जांच चल रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...