अररिया: SSB 56वी बटालियन कैंप में एक 45 वर्षीय एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान ने पहले अपने दोनों हाथ का नस काटा, इसके बाद बगल स्थित शौचालय जाकर प्लास्टिक के रस्सी का फंदा बनाकर उसमें लटक कर अपनी जान दे दी। बताया गया कि मृतक जवान तीन दिन पूर्व ही कैंप आया था। इससे पहले वह सोनामणि गोदाम स्थित डूबा टोला बीओपी में कार्यरत था।

बताया जाता है कि अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत जवान को ओपी से कैंप बुलाया गया था। इसे लेकर जवान काफी तनाव में चल रहा था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक जवान प्रकाश सिंह थायत उत्तराखंड के बागेश्वर जिला अंतर्गत बैजनाथ थाना व गगरगिगोल डाकघर स्थित पुआरा गांव निवासी किशन सिंह का बेटा था। जवान के आत्महत्या की घटना के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। कोई कुछ बोलने को तैयार नही है। प्रभारी कमांडेंट दीपक शाही सहित कई बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना की एवं मामले की जानकारी बथनाहा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन को दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...