पटना। बालू तस्करों की हिमाकत तो देखिये … एसपी और पुलिस फोर्स पर ही गोलियां बरसा दी, हालांकि शुक्र की बात ये रही कि वारदात में पुलिस को नुकसान नहीं हुआ। वारदात के बाद पुलिस टीम इलाके में कैंप कर रही है। पुलिस पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब बालू तस्कर श्रीनिवास राय उर्फ श्रीराय को दबोचने टीम उसके घर अमनाबाद गई। पुलिस टीम पर तस्कर के गुर्गों ने हमला बोल दिया। श्रीराय के बेटे नवीन व प्रवीण और चचेरे भाई गोपाल ने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हालांकि, हमले में जवान बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आड़ में घर के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गए।

बाद में पुलिस ने श्रीराय के घर की तलाशी ली। वहां से कट्टा, पांच कारतूस और डेढ़ लाख नकद मिले। उसके बाद पुलिस ने घर की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस पर फायरिंग और तीनों महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की। बताया कि अमनाबाद में अब भी 30 जवान और दो पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। फायरिंग में सिटी एसपी के बाल-बाल बचने की बात कही जा रही है।

बता दें कि अमनाबाद सोन नदी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में बुधवार की रात ही हिंसक झड़प हुई थी. गुरुवार सुबह तक दो पक्षों में भिड़ंत जारी रहा. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई थी. मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया था. चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस ने एक की पुष्टि की है. मृतक की पहचान भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश कुमार सिंह उर्फ गोरे लाल के रूप में की गई थी. अब एक बार फिर शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से अमनाबाद गूंज उठा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...