बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं और वो अपनी मैटरनिटी (maternity)के इन दिनों को भी भरपूर एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के लिए स्टाइलिश कपड़ों में अपना बेबी बंप फ्लौंट करते हुए पोज किया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.सोनम यहां साटन ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई. सोशल मीडिया पर उनकी इन फोटोज को अबु जानी ने पोस्ट किया है. उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि “सोनम को सेलिब्रेट करते हुए, जल्द मां बनने वाली हैं.” बता दें कि सोनम हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपने बेबी मून से वापस लौटी हैं.

प्रेग्नेंट सोनम ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से एक प्री-स्टिच्ड स्कर्ट स्टाइल आउटफिट पिक की है, जिसे पूरी तरह साटन जैसे चिकने कपड़े से तैयार किया गया है। यह एक तरह का फ्लेयर्ड एंड फ्लाउंस वाला ऑउटफिट है, जो एक्ट्रेस की पूरी बॉडी को खूबसूरती से उभारने में भी एकदम परफेक्ट साबित हो रहा है।इस टू पीस सेट में क्रॉप टॉप है, जिसके साथ स्लीक पैटर्न वाली स्कर्ट मैच की है। वहीं इस ऑउटफिट को मोतियों से सजाया गया है।

फोटोज पर कमेंट लाइक्स की हो रही बारिश

हर कोई सोनम के इस लुक की दिल खोलकर तारीफ कर रहा है. कुछ मिनटों के अंदर ही सोनम की फोटोज पर एक लाख से ज्याद लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं, जो तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कमेंट बॉक्स में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी शामिल है, जिन्होंने सोनम के लुक की खूब तरीफें की हैं. भई मानना पड़ेगा फैशन के मामले में सोनम का कोई जवाब नहीं है.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...