बोकारो। घूस लेते पुलिसकर्मी को ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी को एसीबी ने 25 हजार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला चास मुफस्सिल सर्किल का है, जहां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार कार्यालय के मुंशी सह रीडर विकास कुमार गुरुवार एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा। धनबाद एसीबी की टीम ने उन्हें 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के मातबिक केस से नाम हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी। सिपाही टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि सिपाही विकास पिंड्राजोरा के मोतीलाल रजवार से रिश्वत की रकम ले रहा था। जिसे रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक पिंड्राजोरा के मोतीलाल रजवार पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का पिंड्राजोरा थाना में केस हुआ था। अवैध कब्जा का विरोध करने पर पुलिस से मिलकर विरोधी पक्ष ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामले में उसे गिरफ्तार किया गया, जेल से छूटने पर दोबारा मुकदमा मारपीट का दर्ज कर दिया गया।

केस से नाम हटाने के लिए विकास ने 50 हजार रुपये मांगे थे। परेशान मोतीलाल ने जब 50 हजार देने से इंकार कर दिया तो 25 हजार देने पर बात बनी। इसी बीच मोतीलाल ने धनबाद एसीबी को शिकायत दर्ज करा दी। आरोप इंस्पेक्टर पर भी था। जांच में मामला सही पाया गया। इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को भी एसीबी टीम ने संदिग्ध माना। साथ ही दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की। तब विकास को रंगे हाथ पकड़ने की तैयारी की गई।
गुरुवार को पैसे लेकर सिपाही ने पीड़ित को बुलाया था। गुरुवार को चास स्थित मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में एसीबी की टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। शिकायतकर्ता ने जैसे ही 25 हजार रुपये दिए, रकम के साथ मुंशी को दबोच लिया। हालांकि इस बीच सिपाही को भी कुछ संदेह हो गया था, इसलिए टीम के सदस्यों को आते देख उसने भागने की कोशिश की। मगर उसे घेरकर पकड़ लिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...