झारखंड : पत्नी की हत्या के छह महीने बाद पति ने खुद को मारी गोली…सुसाइड नोट में लिखा – “मैंने तुम्हारी मां को मारा था

Six months after killing his wife, the husband shot himself, writing in the suicide note – “I killed your mother.”

चित्तरंजन (जामताड़ा)। चित्तरंजन रेलवे कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। करीब छह महीने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले प्रदीप चौधरी उर्फ फुचा (59) ने अब खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना चित्तरंजन थाना क्षेत्र के स्ट्रीट नंबर 64, क्वार्टर नंबर 25बी की है। फुचा चिरेका में कार्यरत था और अप्रैल में अपनी पत्नी संचिता चौधरी (56) की धारदार हथियार से हत्या कर चुका था। उस वक्त उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती का नाटक रचा था। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही उस पर शक था।

रविवार की रात उसका बेटा जब फोन पर संपर्क नहीं कर पाया, तो क्वार्टर पहुंचा। खिड़की से झांकने पर उसने पिता की लाश बिस्तर पर पड़ी देखी। पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर से एक 7.64 एमएम पिस्टल, गोली का खोखा और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

नोट में फुचा ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए लिखा – “मैंने तुम्हारी मां को मारा है, मुझे माफ कर देना। अब मैं खुद आत्महत्या कर रहा हूं। जरूरी कागजात पीले बैग में रखे हैं।” यह चिट्ठी उसकी पत्नी की हत्या की सच्चाई की पुष्टि करती है।

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में फुचा पर कई लोगों का पैसा बकाया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। ACP कुल्टी ज़ोन जावेद हसन ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और क्वार्टर को सील कर दिया गया है।

चित्तरंजन रेलवे कॉलोनी अब भी इस दोहरे अपराध से स्तब्ध है—जहां पहले पत्नी की हत्या हुई थी, वहीं अब पति ने खुद को मौत के हवाले कर दिया।

Related Articles