चंडीगढ़। सब इंस्पेक्टर और ASI इंस्पेक्टर को सीबीआई ने 10,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। चंडीगढ़ सेक्टर-17 थाने के सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह और एएसआई हरमीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल सेक्टर-17 के सब इंस्पेक्टर बलविंदर 2019 के एक चेक बाऊंस मामले की जांच कर रहा था। सब इंस्पेक्टर मामले में शिकायतकर्ता अनिल कुमार को परेशान कर एफ. आई.आर. दर्ज करने को लेकर धमका रहा था।

बलविंदर सिंह एफआईआर दर्ज न करने की एवज में एक लाख रुपए मांग रहा था। बाद में बात 40,000 में तय हो गयी और सेक्टर- 43 जिला अदालत के पास बुलाया। अनिल ने सीबीआई को सारी जानकारी दे दी थी, जिसके बाद सीबी.आई. ने सेक्टर- 43 में ट्रैप लगाकर एएसआई हरमीत को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

हरमीत की निशानदेही पर जांच अधिकारी और सैक्टर-17 पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को सेक्टर 17 से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने बलविंदर सिंह के कमरे से उक्त केस की फ़ाइल भी कब्जे में ले ली है।इससे पहले भी दो सब इंसपेक्टर को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। अब चर्चा है कि इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को भी नौकरी से निकाला जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...