फरीदाबाद। शादी के दूसरे दिन ही शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। शिक्षक का शव जिन हालातों में मिला है, उसने कई तरह के शक पैदा कर रहे हैं। घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है, जहां दूल्हा (Groom Death) की शादी के दूसरे दिन शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। परिजन किडनैपिंग (Kidnapping) के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है। शिक्षक का नाम विकास था।

जानकारी के मुताबिक धौज इलाके में नेकपुर के जंगलों में नए-नवेले दूल्हे की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार, 28 साल के विकास की शादी 24 अप्रैल को हुई थी। शादी के तीन दिन बाद ही उसकी मौत से दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। दुल्हा मूल रूप से गांव शिवाचली, सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, यूपी के रहने वाला था। विकास (28) प्राइवेट स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था और घर पर ट्यूशन देता था।

उन्होंने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी। 24 अप्रैल को बारात बड़े ही धूमधाम से निकली और 25 अप्रैल को साते फेले होने के बाद विकास अपनी दुल्हन को घर लाया था। 26 अप्रैल की शाम पांच बजे विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी और फिर लगभग 7:15 पर विकास के फोन पर कोई फोन आया कि विकास घर में बता कर गया कि वह गांव से लगते बाजार पुर्दीन नगर में जा रहा है।

27 अप्रैल को इसका शव फरीदाबाद के धौज थाने के अंतर्गत पाली-नेकपुर वाले रास्ते पर सूखे नाले के पास एक पेड़ से लटका मिला।शव को नीचे उतारा और जेब की तलाशी ली। जेब में मोबाइल फोन रखा था, लेकिन वह फ्लाइट मोड पर था। इसलिए कॉल व मैसेज नहीं आ रहे थे। जैसे ही फ्लाइट मोड से फोन हटाया तो कॉल भी आनी शुरू हो गई।

इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। स्वजन आए। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि एक बार उनके भाई के फोन की लोकेशन दिल्ली की आई थी। इसलिए वह पहले दिल्ली और फिर फरीदाबाद आया था। आशंका जताई है कि उसकी किसी ने हत्या की है। पास में एक प्लास्टिक का कट्टा मिला।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...