दारोगा की हत्या से मची सनसनी: लंबे समय से ड्यूटी से थे गायब, भतीजा को मर्डर मामले में किया गया गिरफ्तार

अलीगढ़। यूपी में एक दारोगा की हत्या से सनसनी फैल गयी है। मामला यूपी के अलीगढ़ का है, जहां दारोगा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे की गिरफ्तारी की है। मृतक रामजी लाल जिला एटा में दारोगा पद पर यूपी पुलिस में तैनात थे जो कि मूल रूप से बुलंदशहर निवासी बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक घटना से एक दिन पहले दारोगा रामजीलाल और उनके भतीजे राहुल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी।

मामला अलीगढ़ जिला के थाना क्वार्सी इलाके के देवसैनी की है। परिजनों के मुताबिक दारोगा की हत्या सगे भतीजे द्वारा मामूली अनबन के चलते कर दी गई। दारोगा की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा की मृत्यु बतायी गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट व मृतक की पत्नी की शिकायत पर भतीजे राहुल की गिरफ्तारी कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

इस मामले में एक पहलू ये भी है कि यहां यह भी बताया है कि दरोगा रामजी लाल अक्सर अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर रहते थे उन पहलुओं पर भी जांच जारी है। रामजी लाल नाम का दरोगा एटा में तैनात था लेकिन लंबे समय से गैर हाजिर चल रहा था और उसका अपने ही भतीजे से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। देर रात भतीजे ने उसकी हत्या कर दी और शव कमरे में बंद कर दिया था।

कैबिनेट ब्रेकिंग : हेमंत कैबिनेट की बैठक संपन्न...नवरात्र पर हुई कैबिनेट से किसे मिला तोहफा, कौन हुए निराश...देखें LIVE VIDEO

Related Articles

close