रांची/गाजियाबाद। गैंगरेप की शिकार हुई झारखंड की सिक्युरिटी गार्ड की मौत हो गयी। रविवार को 19 साल की युवती का गाजियाबाद में गैंगरेप हुआ था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में सहकर्मियों ने भर्ती कराया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी। वो झारखंड की रहने वाली थी और गाजियाबाद के एक सोसायटी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करती थी। पीड़िता के मौसेरे भाई ने तीन लोगों के खिलाफ दरिंदगी करने की FIR लिखवाई है।

आरोप है कि रेप के बाद आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर जबरदस्ती पिला दिया। पीड़िता डेढ़ महीने पहले ही नौकरी के लिए गाजियाबाद आई थी। मामले में मुख्य आरोपी सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूरा मामला थाना क्रॉसिंग क्षेत्र की एक निजी समिति का है, जहां 19 वर्षीय युवती फीमेल सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करती थी. लड़की के भाई के अनुसार लड़की को सिक्योरिटी गार्ड मैनेजर अजय ने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं अजय ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. अपने साथ हुई इस वारदात से आहत लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि परिजन का आरोप है कि उसने जहर खाया नहीं, बल्कि उसे जबरन खिलाया गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सोसाइटी में ही तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया, ‘पीड़िता दोपहर में हमारे पास आकर बैठ गई। उनकी हालत ठीक नहीं लग रही थी। हमने पूछा- तबियत तो ठीक है? अगर ठीक नहीं है तो दवा दिलवा दें। भूख लगी है तो खाना खिलवा दें। वो गुमसुम बैठी रही। जब हमने जोर देकर पूछा, तब उसने हमें पूरा वाकया बताया कि दोपहर में सुपरवाइजर अजय सिंह का फोन आया और कुछ काम के बहाने उसने अंदर बेसमेंट में बुलाया था।’

भाई का आरोप-मेरी बहन को दिया गया जहर
पीड़िता के मौसेरे भाई ने बताया, ‘मेरी बहन की हालत बहुत गंभीर थी। उसके कपड़े फटे हुए थे। मुंह से झाग आ रहे थे। गाजियाबाद में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, जहां वो वेंटिलेटर पर थी। सोमवार तड़के पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसने बताया कि मेरी बहन को रेप के बाद कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर जबरदस्ती पिलाया गया था। इससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने भी जांच में जहर दिए जाने की पुष्टि की है।’

डॉक्टरों ने जहर की पुष्टि की
इस मामले में DCP ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया, ‘सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। इसी बीच मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए। वो बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं थी। लेकिन युवती ने कागज पर लिखकर बयान दिया है। इसमें उसने घटना में सिर्फ अजय नामक शख्स के शामिल होने की बात लिखी है। बाकी दो अज्ञात युवकों का जिक्र लिखित बयान में नहीं है। इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...