SDM jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मोर्या को कर दिया गया है बर्खास्त? जानिये इस खबर की क्या है सच्चाई

बरेली। सोशल मीडिया में इन दिनों ज्योति मौर्या खूब चर्चा में है। हालांकि चर्चाओं के बीच कुछ अफवाहें भी तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया में ज्योति मौर्या को लेकर जो एक खबर बहुत तेजी से फैली, वो थी कि राज्य सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। बिना सोचे और सच्चाई परखे ही लोगों ने उसे वायरल करना शुरू कर दिया। हालांकि सच्चाई ऐसी बिल्कुल भी नहीं है। ये जरूरी है कि जिस तरह के आरोप एसडीएम पर लगे हैं, उससे उनकी नौकरी जरूर खतरे में है, लेकिन अभी राज्य सरकार ने उस पर एक्शन नहीं लिया है।

HPBL न्यूज के पास भी दर्शकों ने कुछ सोशल मीडिया के स्क्रीन शॉट भेजकर उसकी सच्चाई जाननी चाही, जिसके बाद हमने इसकी सच्चाई पता लगायी। राज्य शासन के सूत्रों के मुताबिक एसडीएम ज्योति मौर्या को अभी तक पद से हटाया नहीं गया है। उनके खिलाफ अभी तक कोई जांच नहीं चल रही है। हालांकि, उम्मीद है कि एक कमेटी शीघ्र ही उनकी जांच करेगी और ज्योति मौर्या के बारे में कुछ एक्शन की सिफारिश करे। दरअसल उनके पति ने भ्रष्टाचार से संबंधित जो चैट वायरल लिया है, वो जरूर राज्य सरकार के लिए जांच का विषय है।

हालांकि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरीं एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya)से ज्यादा मुश्किल उनके कथि प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आया, तो होमगार्ड हेड क्वार्टर ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दिए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डीजीपी ने बताया कि पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी को धनबाद में क्यों मांगनी पड़ी माफी, मंच संभालते ही सबसे पहले कहा, मैं आपको सूद सहित वापस करूंगा…

किसे है ज्योति मौर्या के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार
पीसीएस अधिकारी को राज्य सरकार बर्खास्त कर सकती है। अगर कोई अधिकारी जांच में भ्रष्टाचार को दोषी पाया जाता है या किसी गंभीर क्राइम में लिप्त होता है तो इस स्थिति में सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। इसके अलावा कोई पुरुष कर्मचारी दुष्कर्म जैसे मामले में लिप्त पाया जाता है और अदालत से उसे सजा होती है तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है।

Related Articles

close