गिरिडीह । सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में बालिकाओं के कंप्यूटर शिक्षा के लिए एजुकेशन ऑन व्हील्स के बैनर तले प्रसिद्ध जैन स्वयंसेवी संस्था सिध्दायतन के द्वारा आईआईटी मुंबई के कोलाबा रेशन में मेधावी छात्राओं को चिन्हित कर निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है।


छात्राओं की उंगलियां कंप्यूटर की कीबोर्ड पर चलती देख विद्यालय प्रशासन खुश है और उन छात्राओं के मन में अजीब उत्साह देखी जा रही है। मालूम हो की कि यह कोर्स 3 महीने का होगा जिसमें संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

विद्यालय में कंप्यूटर लैब बंद

विद्यालय में स्थित कंप्यूटर लैब 1 साल से बिना प्रशिक्षक के अभाव में छात्राएं को नहीं मिल रहा है इसका लाभ।
वर्तमान में विद्यालय और प्रशासन के पहल द्वारा छात्राओं के हित में किए जा रहे प्रयास से एजुकेशन ऑन व्हील्स के बैनर तले शिक्षा संभव हो पाया है।

आनेवाले दिनों में करीब 4 बसों में संचालित होगी ये शिक्षा

जिले में + 2 विद्यालय परिवार ने संचालित ऐसे कार्यक्रम के लिए संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की है और आग्रह भी किया है के 3 महीने के बजाय सालों भर यह शिक्षण का कार्य संस्था की ओर से संचालित होती रहे ताकि छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...