स्कूल न्यूज : पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज भी बिहार के 25 जिलों में कोल्ड-डे का ऑरेंज और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच शीतलहर को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं कक्षा नौ और इससे ऊपर की कक्षा का संचालन सुबह नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक करने का निर्देश जारी किया गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक पटना में स्कूल बंद रखने के आदेश दिया गया था।

ये है आदेश

इधर, कड़ाके की ठंड की वजह से पटना में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के क्लास की छुट्टी बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दी गई है। इसके पहले डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने 13 से 16 जनवरी तक की छुट्टी घोषित की थी। नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक ही लगेंगी। मोतिहारी, आरा और गोपालगंज में भी छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। गया में 19 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...