नयी दिल्ली। देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठिठुरन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। लिहाजा नोएडा सहित देश के कई हिस्सों में स्कूलों मं छुट्टियां कर दी गयी है। गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब 15 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है।

https://x.com/PTI_News/status/1743686868854608239?s=20

8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
घने कोहरे एवं अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से सम्बद्ध विद्यालय (कक्षा नर्सरी से 8 तक) गौतम बौद्ध नगर में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. पंवार ने कहा, “आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.”

वहीं दिल्ली में स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है। छुट्टियां शनिवार को समाप्त होने वाली थीं और कक्षाएं सोमवार को फिर से शुरू होनी थीं। ठंड के कारण बढ़ाई गईं छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि “अत्यधिक ठंड के कारण, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी (बुधवार) तक बंद रहेंगे। तदनुसार, दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को इस जानकारी को सभी पैरेंट्स के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया जाता है।” बता दें कि दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि. कक्षाओं में कमरे का तापमान सामान्य बनाए रखने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन करेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी प्रैक्टिकल, कक्षाएं और परीक्षाएं खुले क्षेत्र में नहीं होंगी। यदि संभव हुआ तो स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रयास करेगा।
इस बीच नोएडा में भी ठंड का कहर बढ़ा है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...