स्कूल बंद : बिहार के सासाराम में सभी सरकारी स्कूलों, मदरसों, संस्कृत स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का आदेश दिया गया है. राम नवमी की शौभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा और उसके बाद सासाराम में लागू धारा 144 के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. सासाराम के प्रभावित क्षेत्रों में 30 स्कूल हैं जिन्हें 04 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया है।

राम नवमी के दौरान सासाराम में भड़की हिंसा की आग अब तक सुलग रही है। शुक्रवार को सासाराम से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं पथराव-आगजनी नालंदा और फिर बिहार शरीफ तक पहुंच गईं. बिहार शरीफ में फिर से हिंसा भड़की जिसमें 9 लोगों के घायल होने की खबर है. खौफ का ऐसा माहौल है कि लोग घर छोड़ना मुनासिब समझ रहे हैं. अब बिहार के दोनों शहरों में हालात काबू में हैं. लेकिन तनाव बना हुआ है. धारा-144 लागू है. पुलिस बल तैनात है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...