पटना। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी 2022) की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आज जारी हो गया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फरवरी से आवेदन शुरू होगा और अप्रैल में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से लिए जाएंगे, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी होगी। इसके बाद परीक्षा 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी।

आपको बता दें कि डीएलएड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी 2008 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। डीएलएड का एडमिट कार्ड 2 मार्च को जारी होगा, जबकि परीक्षा 13 से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। आंसर की 27 मार्च को जारी हो जाएंगे और 30 मार्च तक दावा आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।

इसके बाद अगस्त या सितंबर में नतीजे जारी किए जाएंगे। वही एसटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी होंगे और परीक्षा 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगी। आंसर की 2 मई को जारी की जाएगी और 5 मई को आंसर की पर दावा आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। नतीजे जून 2023 में जारी कर दिए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...