SBI की धांसू स्कीम: 400 दिनों के लिए FD करने पर मिलेगा जोरदार ब्याज, जानें डिटेल

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शानदार है. बैंक इसमें 7 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज देगा। SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा करने के साथ ही नई रिटेल FD स्कीम को लॉन्च किया था. इसका नाम ‘अमृत कलश जमा योजना’ है। इस FD स्कीम के तहत निवेश करने वालों को बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगी. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

अमृत कलश जमा योजना नामक ये स्कीम 15 फरवरी 2023 से निवेशकों के लिए उपलब्ध है और 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी. नई स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत अगर एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 8,017 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 8,600 रुपये मिलेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को आकर्षित बनाने के लिए ब्याज दरों में लगातार इजाफा कर रहे हैं।

Inheritance Tax: “मरने के बाद आपकी आधी संपत्ति सरकार की” जानिये क्या होता है विरासत टैक्स? जिसकी कांग्रेस नेता ने की है वकालत, जानिये देश में क्यों मचा बवाल

Related Articles

close