वायरल न्यूज: बाहर के छात्रों का अंदर आना मना है। यूपी बिहार और झारखंड के छात्रों को रूम नहीं दिया जाता है। सोशल मीडिया नोटिस बोर्ड में लिखी यह तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह बोर्ड रायपुर एनआईटी के पास किसी मकान का है। भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस नोटिस बोर्ड को शेयर करते हुए लिखा है कि काहे हो? मज़दूर हमारा चाहिए, आईएएस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आये तो ऐसा सोच ! शर्मनाक ।’

इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया तेजी से आ रही है। इस बोर्ड में यूपी भी गलत लिखा है। खेसारी की एस ट्वीट पर एक यूजर सीपी भाई यादव लिखते हैं, UP बिहार वालो को गुजराती लोग मूर्ख और मजदूर ही समझते हैं ? इस पोस्ट में किसी यूजर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बयान वाली एक खबर को भी साझा किया गया है जिसमें लिखा है झारखंड में किसी बाहरी व्यक्ति को नौकरी नहीं लेने देंगे। हेमंत सोरेन के इस बयान वाली खबर को दीपक कुमार नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, तनी हईओ देखली ।

यूपी बिहार का युवा केवल मजदूरी कर सकता है इस ट्टवीट पर राजनीति का जिक्र करते हुए रितेश भार्गव ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, गहराई से सोचना चाहिए आखिर इस तरह के बोर्ड क्यों लगे हैं। जातिवाद के राजनीति में उलझा हुआ उत्तर प्रदेश और बिहार का युवा केवल मजदूरी कर सकता है आगे कभी नहीं बढ़ सकता। बिहार तो जंगलराज का शिकार हो चुका है। अक्षय सोलंकी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें बुरा मानने से ज्यादा सोचने की जरूरत है! आप जब नेता अनपढ़ और जाति देख के चुनते हैं जो सिर्फ अपने परिवार के विकास को राज्य का विकास समझते हैं और जनता को जाति-धर्म के नाम पर घोटाला करके लूटते हैं तो हालात इस से भी ज्यादा बुरे होंगे। आने वाले समय में बदलाव लाइए और बिहार को बचाइए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...