बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित आयोजित कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्ताव पर सहमति दी गई। कैबिनेट ने राज्य में विभिन्न विश्वविद्यालयों, पूर्णिया, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल सहित विभिन्न विभागों में कुल 1176 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

इन को मिली मंजूरी

  1. पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विवि में सहायक प्राध्यापक, सह अध्यापक, व अध्यापक के लिए 370 पदों के साथ ही शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पदों पर यानी कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
  2. जीएमसी, पूर्णिया में 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन क्षमता के साथ कॉलेज की मान्यता के लिए शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक पदों के लिए 423 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। इसमें मेडिकल कॉलेज के 135 पद और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 288 पद शामिल है।
  3. वीर कुंवर सिंह विवी, आरा के प्राचीन भारतीय इतिहास और एशियाई अध्ययन विषय में स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षकों के लिए 6 पद और शिक्षित कर कर्मियों के लिए 6 पद कुल 12 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
  4. बिहार अग्निशमन सेवा के पुनर्गठन के उद्देश्य सृजित राजपत्रित व गैर राजपत्रित कोटि के 7 पदों का प्रत्यर्पण और विभिन्न कोटि के राजपत्रित और अराजपत्रित व गैर संवर्गीय कोटि के समेकित रूप से 155 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
  5. दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत विशेष न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
  6. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के तहत सहायक अभियंता के 6 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
  7. बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी कंकड़बाग के लिए 21 पद, विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र कंकड़बाग के लिए 3 पद कुल 67 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...