नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईटीबीपी ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बहाली निकाली है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो गई है। पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इक्छुक हैं वो आईटीबीपी की अधिकारी वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12 वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अधिकृत संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा चाहिए।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये होगी फीस

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में पुरुष उम्मीदवारों द्वारा 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। हालांकि sc-st महिला या पूर्व सैनिक श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ किया गया है।

मासिक सैलरी

आइटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल -5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट भत्तों के साथ अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...