देवघर : झारखंड में बालू माफिया बेलगाम हो गया है। आए दिन बालू माफिया पुलिस टीम पर हमला की खबर आते रहती है। ताजा मामला देवघर जिला का हैं। जहां बालू कारोबारियों ने एसडीएम की टीम पर हमला कर दिया. एसडीएम के बॉडीगार्ड के साथ मारपीट भी की. घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई.

बताया जा रहा है कि चमारीडीह स्थित डढ़वा नदी पुल के समीप अवैध रूप से बालू के उठाव की शिकायत मिली थी। देवघर के एसडीएम दीपांकर चौधरी छापामारी करने पहुंचे, तो बालू माफिया के गुर्गों ने प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में वे बाल-बाल बच गये, लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड के साथ उन लोगों ने मारपीट की और पकड़े गये बालू ट्रैक्टर को छुड़ा लिया।

बाद में सूचना पाकर सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन सहित नगर व जसीडीह थाना की पुलिस टीम पहुंची, तब तक हमलावर भाग चुके थे. जानकारी के मुताबिक, पहले एसडीएम दीपांकर चौधरी सुरक्षा गार्ड के साथ सिविल ड्रेस में बाइक से ही छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे और एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया था. इस सूचना पर अचानक ट्रैक्टर वालों के परिजनोंने आसपास के लोगों की मदद से उन पर जानलेवा हमला कर दिया और ट्रैक्टर छुड़ा ले गये।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटनास्थल के समीप के एक प्राइवेट अस्पताल में लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है. बाद में पुलिस टीम ने उक्त प्राइवेट अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...