"सलमान तेरा भी हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा"....सलमान खान व सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी, कि एक्टर सलमान खान को मारने की धमकी ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम पर एक गुमनाम लेटर आया है। इस लेटर में सलमान खालन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया। इस लेटर में सलीम और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गयी है। लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह पर मिला था, जहां सलीम खान अपनी मार्निंग वाक के बाद जाकर बैठते हैं।
मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है। धमकी भरे पत्र में सलमान खान और सलीम खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गयी है। शख्स ने लिखा है सलीम खान और सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के जरिये पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उनके बयान को दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लियाहै।
सलीम खान को पुलिस ने बताया है कि मार्निंग वाक के बाद वो एक ही कुर्सी पर जाकर हर दिन बैठते हैं। वो रविवार को सुबह के वक्त अपने दो बाडीगार्ड्स के साथ वाक पर गये थे। ऐसे में एक बार्डीगार्ड ने बेच में लेटर पड़ा हुआ देखा। अपनी शिकायत में सलीम खान ने किसी पर शक नहीं जताया है। धमकी भरे लेटर को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।
इधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंग ने पहले भी सलमान खान को धमकी दी थी, लिहाजा सिद्धू की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हालांकि मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ाने को लेकर लिये गये फैसले को इनकार कर दिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि सलमान को पहले की ही तरह सुरक्षा दी जा रही है। हालांकिअब कयास लग रहे हैं कि जल्द ही सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ायी जा सकती है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पिछले महीने गोलियों से भून दिया गया था। उन्हें कुल 30 गोलियां मारी गयी थी। सिद्धू मूसेवाला की मर्डर में गैंगवार को वजह बताया जा रहा है।