रांची। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर नया निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक ओपीएस और एनपीएस स्कीम चयन को लेकर जो वेतन भुगतान की प्रक्रिया अटकी हुई थी, उसे लेकर वित्त ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक वैसे कर्मचारी जिनके द्वारा पुरानी पेंशन योजना का विकल्प का चयन किया गया है और उनके द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए जीपीएफ नंबर आवंटित करा लिया है, उन्हें माह नवंबर और दिसंबर 2022 का वेतन भुगतान जीपीएफ कटौती के साथ किया जायेगा।


वहीं वैसे कर्मचारी जिन्हें द्वारा नयी पेंशन योजना में बने रहने का विकल्प चयन किया गया है और उनके द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, उनकी माह नवंबर तथा दिसंबर 2022 का वेतन भुगतान एनपीएस कटौती के साथ किया जाना है।
वहीं, वैसे कर्मचारी जिनके द्वारा किसी भी विकल्प का चयन अब तक नहीं किया गया है और उनके माह नवंबर और दिसंबर 2022 का वेतन भुगतान बिना एनपीएस और जीपीएफ कटौती के साथ किया जायेगा।


आपको बता दें कि राज्य के कर्मचारियों को ये छूट दी गयी है कि वो अपनी सुविधा के अनुरूप एनपीएस और ओपीएस में रहने का विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प चयन के लिए राज्य सरकार ने आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ायी है। लिहाजा 1.04.2004 से 31.08.2022 तक नियुक्त कर्मियों के माह नवंबर और माह दिसंबर माह के वेतन भुगतान की प्रक्रिया का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...