रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL में जल्द ही ठेका श्रमिकों का भी वेतन बढ़ने वाला है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने ठेका श्रमिकों के नए वेतनमान पर मुहर लग जाएगी। इस मसले पर अगले माह NJCS सब कमेटी की बैठक नई दिल्ली में होगी। पूरी उम्मीद है कि बैठक में नये वेतनमान पर फैसला ले लिया जायेगा। इस फैसले के बाद बोकारो सहित SAIL की कंपनी की अलग-अलग इकाइयों में काम करने वाले लगभग एक लाख ठेका श्रमिक लाभान्वित होंगे। इसी बीच प्रबंधन कंपनी के आय-व्यय को देखते हुए ठेका श्रमिकों के पे रिवीजन पर रणनीति तैयार करने में जुट गयी है।

वही यूनियन की ओर से पूर्व में ही वेज बोर्ड लागू कर वेतन पुनरीक्षण करने का प्रस्ताव प्रबंधन को दिया जा चुका है। सेल में ठेका श्रमिकों का अंतिम पे रिवीजन साल 2014 में हुआ था। 21 अक्टूबर 2021 को सेल कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण कर वेतन समझौता होने के बाद प्रबंधन और यूनियन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन मामला फाइनल नहीं हुआ है।

सेल में ठेका श्रमिकों के बीच वार्ता के साथ ही अस्थाई कर्मचारियों के बकाया एरियर का मामला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी नेता लगातार सेल मुख्यालय के संपर्क में है। 30 अप्रैल 2023 को सेल चेयरमैन अपने पद से सेवानिवृत्त हो जाएगी। इसलिए उनके कार्यकाल में 39 माह के बकाया एरियर का भुगतान कराने की पूरी कोशिश यूनियन की तरफ से है। प्रबंधन एरियर्स की राशि एकमुश्त दे के बजाय किश्त में देने पर आमादा है। भत्तों पर प्रबंधन और यूनियन के बीच ज्यादा गतिरोध नहीं है। यूनियन ने नाईट एकाउंस को 90 रूपये 300 रुपये देने का मांग की है, जबकि प्रबंधन 200 देने पर विचार कर रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...