रांची। दो दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर से सदन में गहमागहमी दिखेगी। भाजपा आक्रामक है, लिहाजा आज भी सदन में विपक्ष का हंगामा दिखेगा। राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों की नकदी बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी के समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा सदन में गूंजेगा। भाजपा सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी। हालांकि सत्ता पार्टी भी जवाब देने के लिए तैयार है, पिछले दिनों हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब दमदारी से दें। वहीं विधायकों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुक्रवार को थोड़े समय तक चली और फिर इसे 18 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। भाजपा के मुख्य सचेतक नारायण ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से बड़ी मात्रा में नकदी की जब्ती के मुद्दे पर भी सरकार को घेरेंगे। लोग जानना चाहते हैं कि यह किसका पैसा है? सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।’’

बिरंची नारायण ने कहा, ‘‘हम सोमवार को दो मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे, पहला मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के समन को बार-बार नजरअंदाज करना और दूसरा कांग्रेस सांसद से जुड़े परिसर से बड़ी मात्रा में नकदी की जब्ती। हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने मुख्यमंत्री को छह बार समन जारी किया, लेकिन उन्होंने उन सभी को नजरअंदाज कर दिया। लोग जानना चाहते हैं कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ से क्यों भाग रहे हैं? अगर मुख्यमंत्री पाक साफ हैं, तो उन्हें सवालों का सामना करना चाहिए और लोगों के बीच व्याप्त भ्रम की स्थिति को खत्म करना चाहिए।’’

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...