चतरा । ब्राउन शुगर तस्करी मामले में पारा शिक्षक को गिरफ्तार करना पुलिस को भारी पड़ गया। घंटों चले बवाल से पुलिस की फजीहत हुई सो हुई ही, पारा शिक्षक को थाना से ही पुलिस को रिहा भी करना पड़ गया। दरअसल चतरा जिले के प्रतापपुर थाना परिसर में सोमवार को ब्राउन तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा था कि वो ब्राउन शुगर की तस्करी करता है, जबकि गिरफ्तार हुआ शख्स पेशे से पारा शिक्षक था। पारा शिक्षक की गिरफ्तारी खबर सामने आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पूरा थाना घेर लिया। बाद में पुलिस ने माना कि पारा शिक्षक को गलती से पकड़ा गया है, कुछ लोगों ने उसे साजिशन फंसाने के लिए इस तरह की चाल चली है।

दरअसल, प्रतापपुर थाना पुलिस ने जोगियारा गांव में छापेमारी कर 950 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पारा शिक्षक सियाराम पासवान को गिरफ्तार किया था।  मामले को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गए और थाना घेर लिया। इधर, ग्रामीणों से घबराकर पुलिस ने थाना का मुख्यद्वार बंद कर लिया। ग्रामीण गिरफ्तार पारा शिक्षक को तत्काल रिहा करने की मांग कर रहे थे।

 ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मामले की जांच का निर्देश देकर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बना दी। जांच में स्पष्ट हो गया कि अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को फंसाने की नीयत से उनके घर की बाउंड्री में ब्राउन शुगर प्लांट कर दिया था, जिसके बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिसके बाद थाने से ही पारा शिक्षक को छोड़ दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...