अभी-अभी - धनबाद में फिर आग: दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक, देर रात लगी सब्जी मार्केट में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद, आग बुझाने काम जारी
धनबाद। देर रात जिले के स्टील गेट में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में दर्जनों सब्जी दुकानें आ गई। आगजनी की वजह से पूरी दुकानें जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दुकानें तब तक जलकर स्वाहा हो चुका था।
यहां देखे विडियो....
घटना स्टील गेट के सब्जी मार्केट की बताई जा रही है। देर रात हुई आगजनी की कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर घटना की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हादसे की वजह शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 से 11 के बीच स्टील गेट के सब्जी मार्केट में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और सरायढेला पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंची।
आग पर काबू पाता नहीं देख फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी को भी बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग ने मौके पर बिजली काट दी थी, ताकि किसी अनहोनी की आशंका से बचा जा सके।
वही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।