मांडर : रांची जिला अंतर्गत कोरांबी सकरपदा निवासी आई- आरबी की महिला सिपाही परदेशिया तिर्की को शुक्रवार की सुबह गांव में ही उसके पति ने गोली मारी। गोली लगने से घायल परदेशिया को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है पुलिस ने पति मंगल तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध संबंध से पति था नाराज

बताया जा रहा है कि मंगल कुजूर व परदेशिया तिर्की का 8 साल पूर्व 2015 में कोर्ट मैरिज हुआ था. कोर्ट मैरिज के बाद परदेशिया की 2019 में आईआरबी में नौकरी लग गयी थी. नौकरी लगने के बाद से ही परदेशिया की मंगल कुजूर से खटपट होने लगी थी और करीब तीन साल से मंगल कुजूर अलग रहने लगी थी. इस बीच परदेशिया तिर्की ने गुमला निवासी एक सेना के जवान के संपर्क में थी. इससे वह चार गर्भवती भी थी. पत्नी के अवैध संबंध से मंगल कुजूर ख नाराज था. वर्तमान में लातेहार में पदस्थापित परदेशिया ति गुरुवार को छुट्टी में अपने मायके आयी थी और शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे आंगन में बर्तन साफ कर रही थी. इसी बीच मंगल वहां पहुंचा और उसने परदेशिया तिर्की से बात की और कहा कि ऐसे कैसे चलेगा. इस पर परदेशिया ने कहा कि अब ऐसे ही चलेगा. इससे गुस्साये मंगल कुजूर ने कट्टा निकालकर परदेशिया पर गोली चला दी. एक उसके गर्दन में व दूसरी उसके सिर में लगी।

गोली लगने से गंभीर रूप घायल परदेशिया को सीधे गांव से रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गर्दन में फंसी गोली को बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी गोली उसके सिर में ही फंसी हुयी है. पत्नी को गोली मारने के बाद मंगल कुजूर सरेंडर करने सीधे होटवार स्थित बिरसा केंद्रीय जेल चला गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...