रांची : में दो पीडीएस डीलर के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. दोनों पीडीएस डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि छह जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को शो-कॉज किया गया है. बताते चलें कि 10 मार्च 2023 को पदाधिकारी की जांच में दोनों पीडीएस दुकानों में अनियमितता मिली थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद रांची के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

लाभुकों कम अनाज देने और राशि वसूलने पर हुई कार्रवाई

बताते चलें कि रांची के कार्यपालक दंडाधिकारी ने जांच के क्रम में दोनों जन वितरण प्रणाली दुकानों में कई अनियमितताएं पायी थी. जिसमें सरकार द्वारा उपावंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया था रहा था, जो उपकंडिका II का उल्लघंन है. वहीं कई दुकानों की सूचना पट्ट पर अनुज्ञप्ति संख्या, अनुज्ञप्तिधारी का नाम और पता, दुकान खुलने और बंद होने का समय, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी की संख्या, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा और दर स्टॉक का वितरण आदि प्रदर्शित नहीं किया गया था, जो उपकंडिका IV का उल्लघंन है।


छह पीडीएस डीलरों को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश

पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि फरवरी महीने में पीडीएस डीलरों के द्वारा राशन सामग्री वितरण करने में राशि की वसूली की गई थी, जबकि विभाग का सख्त निर्देश था कि किसी भी तरह की वसूली लाभुकों से नहीं करनी है. वहीं पदाधिकारियों के द्वारा दो पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द किया गया है, वहीं छह पीडीएस डीलरों से शो-कॉज भी किया है. उन सभी पीडीएस डीलरों से एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।


जिले के इन राशन डीलरों का किया गया लाइसेंस सस्पेंड

रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के दड़दाग गांव की जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रमोद कुमार गुप्ता और पीडीएस दुकानदार मो समुन खान का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से पीडीएस डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...