रांची। झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से 4 युवकों के मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि चालक कार को काफी तेज रफ्तार में चला रहे थे. इस बीच कार पर उनका नियंत्रण नहीं रह सका. ओवरस्‍पीड कार अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई. यह टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई. इसमें सवार 4 युवकों की मौत होने की सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की. हादसे का शिकार कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई.चारो युवक बरियातू बस्ती के बताए जा रहे हैं।

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान को लेकर हालांकि अब तक कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि घटना का कारण नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था या फिर कार की गति बहुत ज्यादा थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चारों युवकों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया

जानकारी के अनुसार भीषण सड़क हादसा सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रूट पर हुआ. दुर्घटनाग्रस्‍त कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है. ऐसे में कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. धड़ाम की आवाज के साथ कार वहीं पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...