रांची वन डे अंतरराष्ट्रीय मैच : एयरपोर्ट से लेकर होटल व स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त, 4 IPS सहित 29 DSP और 1500 जवानों की होगी तैनाती

रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखते हुए रांची पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मैदान के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही रांची एयरपोर्ट से लेकर रेडिसन ब्लू होटल और वहां से जेएससीए स्टेडियम तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों की ओर से अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है।

यह होगी प्रशासनिक तैयारी

क्रिकेट मैच में सुरक्षा को लेकर 4 आईपीएस की तैनाती होगी। इनकी ओर से सभी स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा 29 डीएसपी, 500 पुलिस अधिकारी सहित 1500 जवानों की तैनाती स्टेडियम से लेकर मुख्य गेट और स्टेडियम के चारों तरफ की जाएगी।

दोनों टीम के खिलाड़ी रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेगे। ऐसे में सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में जैप -10, जेप इको,रेपिड एक्शन पुलिस, आईआरबी व जिला बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी।

भवनों से भी रखी जाएगी पहली नजर

रेडिसन ब्लू होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों की जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंग पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। ताकि किसी तरह का खतरा उत्पन्न ना हो। होटल में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती सुरक्षा को लेकर की जाएगी। 9 अक्टूबर को मैच के दिन होटल से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक सड़क किनारे दोनों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी एसएसपी किशोर कौशल को दी गई है।

Related Articles