Rakhi Sawant Arrest !: राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, थाने में चल रही है पूछताछ जारी, इस एक्ट्रेस से जुड़ा है मामला
मुंबई। राखी सावंत को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये जानकारी एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर दी है। राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर राखी को लेकर ये जानकारी शेयर की है. कुछ वक्त पहले शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए राखी को हिरासत में ले लिया है.
शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट
19 जनवरी को शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज अंबोली पुलिस ने FIR 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को हिरासत में लिया गया. कल राखी सावंत के ABA 1870/2022 को मुंबई सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था.'
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया था कि राखी और वकील फाल्गुनी ने मीडिया के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका अश्लील वीडियो दिखाया था. मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के अंतर्गत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था. राखी और शर्लिन के बीच तकरार तब शुरू हुई थी, जब शर्लिन ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि मीटू के आरोपी की ‘बिग बॉस’ में एंट्री नहीं होनी चाहिए. इसके बाद, राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर घिनौने आरोप लगाए थे. दोनों तब से एक-दूसरे को भला-बुरा कहते नजर आते रहे हैं. राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच काफी समय से तकरार चलती आ रही है. अक्सर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखती रही हैं. एक बार तो राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार तक कह दिया था, जिसके बाद शर्लिन ने भी पलटवार किया था और राखी सावंत पर पति और ब्वॉयफ्रेंड बदलने का आरोप मढ़ा था. शर्लिन ने कहा था कि राखी भाड़े के पति और ब्वॉयफ्रेंड रखती हैं और उन्हें कंगाल करने के बाद छोड़ देती हैं.