Thunderstorm warning: बिहार में गरमी के बीच हुई राहत की बारिश कई जिलों में आफत बन गयी। पिछले 24 घंटे में बारिश के साथ हुई वज्रपात में 8 लोगों की मौत हो गयी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रदेश भर में 9 लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय के मंझौल में ठनका की तेज आवाज से एक महिला मजदूर जमुई के भुल्लर गांव निवासी पिंकी देवी की मौत हो गई।

वहीं गया के छतरपुर रक्की गांव में मवेशी लाने गई महिला जमुनी देवी, मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो चचेरे भाई, केसरिया में मवेशी बांध रही रिंधु कुमारी (19), समस्तीपुर के सिमरहट्टी गांव में सुरेश पासवान की पत्नी बबीता देवी, सीतामढ़ी के गिद्धा फुलवरिया पंचायत के वार्ड 6 में 12 वर्षीय दौलत कुमारी और खगड़िया में युवक की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि अररिया के सिकटी प्रखंड में घास काटने गए पति-पत्नी भी ठनका की चपेट में आ गए। पत्नी की मौत हो गई।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert)

मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैमौसम विभाग की ओर से आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और बांका में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...