रांची : झारखंड में अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। इससे सूबे में आज से 22 सितंबर तक तेज बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। यही कारण है कि मौसम विभाग ने इस दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 से 21 सितंबर तक राज्य में करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 को राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं 21 सितंबर को पश्चिमी और उससे सटे मध्य भाग भारी बारिश के आसार हैं. जबकि 22 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

22 सितंबर तक किन जिलों में होगी बारिश, कहां भारी वर्षा का अलर्ट

  • 20 और 21 सितंबर को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
  • 20 सितंबर को बोकारो, रांची, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
  • 21 सितंबर को गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, रांची, खूंटी और आसपास के इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं.
  • 22 सितंबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.
  • 22 सितंबर तक इन इलाकों में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
  • मौमस केंद्र ने 23 से 25 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...