रांची । त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ रेलवे के लिए आम है परंतु इस सीजन में जहां प्रदेश से बाहर रह रहे यात्रियों को अपने राज्य में आने जाने का जुनून सवार हो और ट्रेन रद्द कर दिए जाने की ख़बर सदमा लगने जैसा है।

इस माह 28 अक्टूबर को राज्य से चलने वाली और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की गयी है. इस संबध में रांची रेल मंडल की ओर से सूचना जारी की गयी है. जिसमें बताया गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जायेगा. जिससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 22892 रांची हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा 28 अक्टूबर, एक नवंबर और चार नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा रांची एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा चार नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर आद्रा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 18010 अजमेर संतरगाछी एक्सप्रेस की यात्रा 29 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 18009 संतरगाछी अजमेर एक्सप्रेस की तीन नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर आद्रा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस की 24, 26, 28 और 31 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली एक्सप्रेस की यात्रा 31 अक्टूबर, दो और तीन नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर आद्रा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार पुरी एक्सप्रेस की यात्रा तीन नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 20898 और 20897 रांची हावड़ा रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा तीन और चार नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा रांची एक्सप्रेस की यात्रा दो नवंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से हावड़ा से चलेगी.

इन ट्रेन को किया गया रद्द

ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की यात्रा 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की यात्रा 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक रद्द रहेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...